Varanasi: केरल में मॉनसून के दस्तक देने के बाद वाराणसी में लोगों ने बारिश के कयास लगाने शुरू कर दिया है। लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि मॉनसूनी बारिश से गर्मी जाए और राहत मिले. लेकिन वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में गर्मी से त्राहिमाम की स्थिति है। सुबह 7:00 बजे से ही गर्म हवाओं का असर देखने को मिल रहा है दोपहर होते-होते हवाएं आग का गोला बनकर बरस रही है आज सुबह वाराणसी में तल्ख धूप निकली हुई है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड से बह रही है। हवा में नमी 58% दर्ज की गई।
शुक्रवार को वाराणसी का तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस
इससे पहले शुक्रवार को वाराणसी का तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा हो चुका है। गर्मी का आलम यह था कि दोपहर 12 बजे से ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था। वातावरण में कम नमी की वजह से बेचैनी हुई। रात में भी गर्मी से राहत नहीं है। जिनके घरों में एसी है, वह तो चैन की नींद सो रहे हैं बाकी लोग गर्मी में रतजगा करने को मजबूर हैं। गर्मी से बचने के सभी उपाय फेल हैं।
48 घंटे बाद हल्की बारिश की संभावना
वाराणसी जिले में जून अंत तक प्री मानसून दस्तक दे सकता है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना बन रही है। अगर बारिश हुई तो आम की फसलों को फायदा होगा। सब्जियों की पैदावार भी अच्छी हो जाएगी आईआईटी बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक, बारिश से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन हीट वेब व तपिश बरकरार रहेगी।