Varanasi: पिछले कई दिनों से हीट वेव की गर्मी झेल रहे वाराणसी को आज उमस व भीषण गर्मी के बीच शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार व बृहस्पतिवार को भी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में भीषण गर्मी से वाराणसी के लोगों को रहत मिलती दिखाई दे रही है। न्यूनतम तापमान वाराणसी में आज 28 डिग्री और अधिकतम 42 डिग्री रहने वाला है जो राहत भरा है। दूसरी तरफ, पूर्वांचल में प्री मानसून ने दस्तक दे दिया है। मंगलवार की देर शाम जौनपुर व आजमगढ़ में बारिश हुई है।
पूर्व मानसून वर्षा ने दिया दस्तक

वाराणसी के आसपास के जिलों में भी मंगलवार की देर शाम हल्की बारिश हुई है। इससे मौसम बदला है। अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे आया है। सोमवार को जो तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था, वह मंगलवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वांचल में प्री मानसून की दस्तक हो गई है। वाराणसी में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है। बुधवार से रूक-रूक कर बारिश हो सकती है। तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है।
25 जून के बाद मानसून की संभावना
बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव बताते हैं चक्रवाती तूफान बिपर्जय कमजोर पड़ चुका है, अब मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। हवा का बदला रुख अब बादलों को इस ओर ले आएगा और बुधवार से पहुंचने वाले बादलों की सघनता निरंतर बढ़ती जाएगी। 25 जून के बाद मानसून इस क्षेत्र में पहुंच सकता है।
बिजली निगम के अफसरों को भी मिलेगी राहत
मौसम बदलने का फायदा बिजली निगम के अफसरों को भी मिलेगा। सब बारिश का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि तापमान जैसे ही कम होगा, वैसे ही बिजली की मांग कम हो जाएगी। इससे बिजली कटौती, लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या कम हो जाएगी। इसका फायदा बिजली आपूर्ति में मिलेगा। मांग कम हो जाएगी और लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी