Varanasi: वाराणसी में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड चित्रसेनपुर गांव के समीप शुक्रवार को एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक किसान सब्जी मंडी के सामने नेशनल हाईवे पर पैदल सड़क पार करते समय पेट्रोल पंप के सामने प्रयागराज की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन महतो (22) निवासी सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
छोले-भटूरे के ठेले पर बटाता था हाथ

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी निवासी महादेव महतो किसान सब्जी मंडी के समीप छोला भटूरा का ठेला लगाते हैं। उसी ठेला सहयोगी के रुप में चचेरा भाई पवन महतो (22) साथ में रहता था। आज सुबह पवन किसी काम से नेशनल हाइवे पर सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों में मचा है कोहराम
पवन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इसी इलाके में कमरा किराए पर लेकर रहने वाले महतो परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए। घर की महिलाओं की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।