Spread the love

Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (8 जुलाई) को तेलंगाना पहुंचे. चुनाव से पहले पीएम मोदी का तेलंगाना का यह दौरा काफी खास माना जा रहा है. पीएम मोदी ने आज वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई सड़क और रेल बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि तेलगांना में हाईवे और एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट्स से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. वारंगल में रेलवे वैगन कारखाने से लोगों को बहुत रोजगार मिलेगा.

खास बात ये है कि बीजेपी में किए संस्थागत बदलाव के बाद ये पीएम मोदी की पहली तेलंगाना यात्रा है. जबकि इस साल तेलंगाना का यह पीएम मोदी का तीसरा दौरा है. पीएम मोदी के इस दौरे को हैदराबाद और आसपास के इलाकों में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करने के लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है.

देश में तेजी से हो रहा विकास

पीएम मोदी ने कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि आज देश में तेजी से विकास हो रहा है। पीएम ने कहा कि आज का देश युवाओं का देश है और इसके लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं।

गडकरी ने की पीएम मोदी की तारीफ

कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 9 सालों की विशेषता रही है कि उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास को अधिक प्राथमिकता दी। गडकरी ने कहा,

नगर निगम चुनाव में बेहतर हुआ बीजेपी का प्रदर्शन

हैदराबाद और आसपास के इलाकों में बीजेपी ने पिछले नगर निगम चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है. ये प्रदर्शन इसलिए भी अहम है क्योंकि बीजेपी ने कर्नाटक में हार के बाद यहां इतना अच्छा प्रदर्शन किया. हाल ही में नियुक्त राज्य भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को वारंगल पहुंचे.

पीएम की सुरक्षा के लिए चाकचौबंद हैं इंतजाम

इन तमाम गतिविधियों के बीच तेलंगाना जहां इस साल चुनाव होने हैं, को लेकर भाजपा द्वारा नियुक्त प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में आशावाद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे से राज्य में पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल फिर बढ़ेगा. पीएम मोदी के इस दौरे के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में कोई कोर कसर ना रह जाए इसके लिए 3500 से अधिक पुलिकर्मियों को भी तैनात किया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *