Varanasi News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक व्यक्ति से चप्पल पर थूक कर चटाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर मिर्जापुर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो 3 माह पुराना है जो अब सामने आया है। मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, “मामले में तीन महीने पहले ही मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा जा चुका है। पीड़ित की शिकायत पर ये एक्शन लिया गया था।
पीड़ित व्यक्ति बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन कर्मचारी है जिसका वीडियो वायरल होने पर वह एक बार फिर आहत हुआ और मंगलवार को प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम कार्यालय पहुंच गया। यहां उसने आरोपी सनोज कनौजिया को सख्त सजा दिलाने की गुहार लगाई। उसने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि हमसे चप्पल पर थूक कर चटवाया गया है न्याय चाहिए। हालांकि, उसे पहले CM पोर्टल पर शिकायत अपलोड करने की सलाह दी गई है।

2 हजार न दे पाने पर चटवाया थूक
पीड़ित लाइनमैन ने कहा, “आरोपी ने बिजली का बिल कम कराने के लिए कहा था। 8 हजार रुपए दिए। लेकिन, मेरे अधिकारी ने कह दिया कि पैसा उसका वापस कर दो। बिजली का बिल कम नहीं होगा। 9 हजार में से मैंने 6 हजार लौटा दिया। 2 हजार अगले सप्ताह देने की बात कही। इस पर उसने असलहा दिखाकर मुझे मोटरसाइकिल पर बैठाकर दूर लेकर गया। उसने कहा कि मुझे 2 हजार रुपए नहीं चाहिए। मारपीट और टॉर्चर करते हुए चप्पल पर थूककर चटवाया। उसके बाद छोड़ दिया। मोबाइल छीनकर लेकर भाग गया।”
मोबाइल पर स्टेटस देखकर आया रिश्तेदारों का फोन
पीड़ित ने बताया, “मेरे मोबाइल से स्टेटस लगा दिया। दाे दिन बाद मेरे रिश्तेदारों ने स्टेटस देखकर, घर वाले नंबर पर फोन किया तो मैं अपना मोबाइल लेने थाने गया। इसके बाद पुलिस से हमने शिकायत की। आरोपी भी थाने पर आया था। पुलिस ने मुझसे कहा कि अपना मेडिकल कराओ। मेडिकल कराकर आया तो आरोपी कनौजिया थाने पर नहीं था। अब सीएम को अपनी गुहार सुनाने के लिए मैं अब वाराणसी आया हूं। उम्मीद है कि अब मुझे न्याय मिलेगा “