Varanasi News : सावन के मद्देनजर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा हर समय चेकिंग टीम प्लेटफॉर्म्स पर भ्रमणशील है। इसी क्रम में रविवार को चेकिंग के दौरान कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 5 पर GRPकी टीम ने रुपए से भरे बैग ले जा रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। दोनों युवकों के बैग की चेकिंग करने पर करीब 17 लाख 83 हजार रुपए बरामद हुआ। GRP की पूछताछ में युवक पैसों का कोई हिसाब नहीं दे पाए। इसपर उन्हें हिरासत में लेकर सम्बंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। वही मामले में IT और ATS की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग पीतल के कारोबारी है
जीआरपी कैंट के सर्किल ऑफिसर कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि सावन के महीने पर जीआरपी टीम कैंट प्रभारी हेमंत सिंह की अगुवाई में लगातार चेकिंग किया जा रहा है। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर चेकिंग के दौरान मुरादाबाद के रहने वाले 2 लोगों के पास से 17 लाख 83 हजार बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि वह पीतल का कारोबार करते हैं।
नहीं दिखा पाए कोई कागजात
सीओ ने बताया कि जब जवान दोनों को लेकर थाना जीआरपी लेकर आये यहां प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने पूछताछ की तो पकड़े गए मुरादाबाद के मेराज आलम और मोहम्मद शोएब ने बताया कि दुर्गायना एक्सप्रेस से मुरादाबाद जाने वाले थे। उन्होंने बताया कि सारा पैसा पीतल व्यापारियों से दशाश्वमेध घाट इलाकों से कलेक्ट किया गया है। जब जीआरपी ने कागजात या बिल मांगे तो ये नहीं दिखा पाए जिसपर इन्कमटैक्स की टीम और ATS को सूचना दी गई है जो पूछताछ कर रही है।