Spread the love

Opposition Parties Meeting in Bengaluru: संसद के आगामी मानसून सत्र और 2024 के लोकसभा चुनावों की योजना बनाने के लिए कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. पटना के बाद आज विपक्ष की दूसरी महाबैठक बेंगलुरु में शाम 6 बजे शुरू होगी. इसके लिए एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके. सूत्रों ने कहा कि 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम और संचार बिंदुओं का मसौदा तैयार करने के लिए एक उपसमिति गठित करने का प्रस्ताव है.

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने बताया कि इसमें 26 पार्टियां शामिल होंगी। वेणुगोपाल ने कहा- सभी पार्टियों के नेता बेंगलुरु पहुंच रहे हैं। सोनिया और राहुल गांधी भी आ रहे हैं। बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में दो दिनों तक बैठक चलेगी, विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर मंथन होगा. गठबंधन का नया नाम या फिर UPA ही रखने, सीट बंटवारे और संयोजक जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. 

NDA की कल होने वाली मीटिंग पर खरगे बोले- अपने साथ खड़ी 30 पार्टियों का नाम तो बताएं मोदी जी

NDA के गठबंधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘मुझे ताज्जुब है कि मोदी जी ने राज्यसभा में कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला भारी हूं. अगर वो सभी विपक्षियों पर अकेले भारी हैं तो वो 30 पार्टियों को क्यों एकत्रित कर रहे हैं. इसके साथ वो लोग उन 30 पार्टियों का नाम तो बताएं. हमारे साथ जो लोग हैं, वो हमेशा हमारे साथ रहे हैं. हमने संसद और संसद के बाहर भी मिलकर काम किया है. हम जो कर रहे हैं, उसे देखकर वो घबरा गए हैं.’

‘पटना वाली बैठक के बाद अचानक PM को NDA का ख्याल आया’

बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “कुछ नेता आज नहीं आ रहे हैं कल आएंगे और यह बैठक कल सुबह होने वाली है. 11 बजे बैठक शुरू होगी और शाम 4 बजे सभी पार्टियों के नेता देश को संबोधित करेंगे लेकिन हमारी पटना के बैठक के बाद अचानक प्रधानमंत्री को NDA का ख्याल आया. NDA में एक नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.”

‘कल दाऊद इब्राहिम भी ‘मोदी वॉशिंग पाउडर’ में धुलकर बीजेपी में शामिल हो जाएगा’

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस और विपक्षी मीटिंग पर कहा, “कांग्रेस ने मोदी सरकार के ‘काले अध्यादेश’ के खिलाफ जाने का फैसला लिया है, जो एक स्वागतयोग्य कदम है. BJP ने कल UP में एक पार्टी के साथ गठबंधन किया है तो मोदी जी अकेले कहां हैं? वो भी गठबंधन कर रहे हैं. देश की जनता को देखना है कि उसे कौन सा गठबंधन नौकरियां दे सकता है, महंगाई से राहत दे सकता है. मोदी जी ने जिन नेताओं पर 70,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. उन्हें ‘Modi Washing Powder’ में धोकर अपनी सरकार में शामिल कर लिया. कल दाऊद इब्राहिम भी मोदी वॉशिंग पाउडर में धुलकर बीजेपी में शामिल हो जाएगा.”

पिछली बैठक में शामिल हुए थे 17 विपक्षी दल
पहली बैठक 24 दिन पहले 23 जून को बिहार के CM नीतीश कुमार ने पटना में बुलाई थी, जिसमें 17 राजनीतिक दल शामिल हुए थे। पहली बैठक में जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), आम आदमी पार्टी (AAP), द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK), तृणमूल कांग्रेस (TMC), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट CPM, CPI (ML), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सपा, JMM और NCP शामिल हुए थे।

पटना बैठक से नौ दल अधिक

विपक्षी एकता की बढ़ती ताकत को दिखाते हुए बेंगलुरु में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है। यह संख्या पटना में हुई बैठक से नौ अधिक है। बताया जा रहा है कि इस बीच, विपक्षी नेता एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रात्रिभोज आयोजित करेंगे और मंगलवार सुबह 11 बजे से एक मैराथन बैठक होगी।

यह है नई पार्टी

  • . मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
  • . कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके)
  • . विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके)
  • . रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)
  • . ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
  • . इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग 
  • . केरल कांग्रेस (जोसेफ)
  • . केरल कांग्रेस (मणि)

सूत्रों का कहना है, इसके अलावा कृष्णा पटेल का अपना दल (कामेरावादी) और एमएच जवाहिरुल्ला के नेतृत्व वाली तमिलनाडु की मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके) को भी निमंत्रण भेजे जाने के बाद मोर्चे में शामिल होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *