Spread the love

Varanasi : वाराणसी के सारनाथ इलाके में 14 जुलाई की सुबह गोलियों से घायल व्यापारी राजकुमार यादव (45) ने बुधवार को इलाज के दौरान बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। मुकीमगंज निवासी व्यवसायी बुधवार को जिंदगी से जंग हार गए। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर में रंगीलदास पोखरा चौराहा के समीप पुस्तैनी बगीचे पर जा रहे व्यापारी को बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी थी, हमलावरों ने तीन राउंड गोलियां चलाई, जो दो व्यापारियों को जाकर लगी। पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

वारदात के बाद बदमाश बलुआ रोड की ओर भाग निकले जो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। घायल राजकुमार को गंभीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, आज सुबह उनकी मौत हो गई। बता दें कि मृतक राजकुमार का भाई विजय यादव आदमपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर है और वर्तमान में एक मुकदमे में गिरफ्तारी के बाद जिला जेल गाजीपुर में निरूद्ध है। पारिवारिक रंजिश और जमीनी विवाद सहित कई एंगल सामने आए हैं।

छोटे बेटे के स्कूल से घर लौट रहे थे राजकुमार

आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज निवासी राजकुमार यादव जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ही ट्रांसपोर्ट का भी काम करते थे। राजकुमार रोजाना की तरह बीते शुक्रवार सुबह लेढ़ूपुर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले अपने छोटे बेटे कार्तिकेय को स्कूटी से छोड़ने गए थे। उसे छोड़कर लौटते समय रंगीलदास पोखरा चौराहा के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने राजकुमार को गोली मार दी। 

लगातार दी जा रही थी जान से मारने की धमकी

राजकुमार की पत्नी ज्योति के अनुसार, उनके पति की पुश्तैनी जमीन लेढ़ूपुर में है। इस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के लिए उनका छोटा भाई विजय यादव गाजीपुर जेल से आए दिन फोन कर धमकाता रहता था। विजय यादव का सहयोग उसका पार्टनर सारंग तालाब निवासी प्रॉपर्टी डीलर अनिल यादव करता है। अनिल यादव ने बीते महीने भी धमकी दी थी। ज्योति ने पुलिस को बताया कि विजय यादव ने ही राजकुमार की हत्या की साजिश रची है। इसमें उसकी दो पत्नियां सोनी यादव व आरती यादव, उसका पार्टनर अनिल यादव, पिंटू यादव उर्फ आशुतोष, शिवम यादव, रोहित यादव और रविंदर ने सहयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *