Spread the love

Varanasi : वाराणसी के गोपालपुर टिकरी कलां गांव में पिता-पुत्र का रिश्ता शर्मसार हुआ है। यहां एक बेटे राजकुमार सरोज (30 वर्ष) ने पिता रामजी सरोज (52 वर्ष) को पहले फावड़े से मारकर मौत की नींद सुला दिया, इसके बाद पिता के शव को घर के समीप स्थित खेत में बने एक कमरे में ले जाकर जला दिया। वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। फिलहाल पुलिस कलयुगी बेटे की तलाश में लग गयी है।

राजकुमार फसल बिकने के बाद पिता से पैसे मांग रहा था। मगर, उसके पिता ने देने से मना कर दिया। शनिवार रात राजकुमार पिता से घूमने जाने के लिए पैसे मांगने लगा। मगर, पिता ने देने से मना कर दिया। इसे लेकर राजकुमार की पिता से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि बाप-बेटे में हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच राजकुमार ने घर के आंगन में रखी लाठी उठाकर पिता पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया।

वृद्धा को बेसुध देख पड़ोसियों को हुई जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हम लोग रविवार तड़के पड़ोसी उठे तो देखा कि दरवाजे पर राजकुमार की मां बेसुध पड़ी है। कमरे से धुआं निकल रहा है, तब जाकर पड़ोसियों को वारदात की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

भूसा में रखकर पिता को जलाया

पिता की हत्या कर बेटे ने शव को भूसा वाले कमरे में फेंक दिया। इसके बाद कमरे को बाहर से बंद कर आग लगा दी। धुआं उठने पर आस-पास के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर करीब 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिर आस-पास के लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई, लेकिन तब शव 90 फीसदी जल चुका था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

झगड़े से परेशान पत्नी 2 साल से मायके में रह रही

पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रोगी है। आए दिन झगड़ा करता है। इसके चलते पत्नी दो साल पहले छोड़कर मायके चली गई है। वह मायके में रहती है। बड़ागांव बाजार में पिता और बेटा दोनों सब्जी बेचते हैं। बेटा पिता की हत्या कर फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *