Varanasi : वाराणसी में रेवड़ी तालाब स्थित कब्रिस्तान की कब्र से एक युवक ने 5 साल की बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकाल लिया और फिर शराब पीकर शव के साथ सो गया। किसी को शक ना हो इसलिए कब्र के ऊपर मिट्टी डाल दी। लेकिन मासूम के पिता जब कब्रिस्तान पहुंचे तो उन्होंने मिट्टी हटाकर देखा तो शव नहीं था। जिसके बाद आरोपी मोहम्मद रफीक कब्रिस्तान के एक छोर पर शव के साथ सोता हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रफीक उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू का डीएनए सैंपल लिया जाएगा। इसके लिए लक्सा थाने की पुलिस की ओर से सोमवार को अदालत में अर्जी दी जाएगी। अदालत की अनुमति मिलते ही जिला जेल में डॉक्टर रफीक आरोपी का डीएनए सैंपल लेंगे। इसके बाद डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए सैंपल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। बच्ची के पिता ने शव से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दो बिंदुओं पर की जाती है जांच
इस तरह की जांच दो बिंदुओं पर की जाती है। ऐसे केस में मृतका के प्राइवेट पार्ट से स्वैब लिया जाता है और उसमें माइक्रोस्कोप से स्पर्म देखने की कोशिश की जाती है। दूसरा, मृतका के प्राइवेट पार्ट के स्वैब से डीएनए निकाला जाता है और आरोपी के डीएनएम के वाई स्पर्म से मिलान किया जाता है। जांच में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि बच्ची की मृत्यु बुधवार को हुई थी।