
हाल ही चटगांव पहाड़ियों में जमातुल अंसार फिल हिंडाल शरकिया कुक्की-चिन नेशनल आर्मीफिर से एक्टिव हो गया है. इसके बाद सैकड़ों शरणार्थियों को भारत के मिजोरम में आने पर मजबूर होना पड़ा.
कई साल तक शांत रहने के बाद जमातुल अंसार फिल हिंडाल शरकिया यानी जेएएफएचएस एक बार फिर से बांग्लादेश में एक्टिव हो रहा है. जेएएफएचएस चटगांव हिल क्षेत्र (सीएचटी) पर अपने पैर पसारने की कोशिश में लगा हुआ है. इन पहाड़ी इलाकों पर आतंकवादी समूह का एक्टिव हो जाना भारत के लिए भी एक चुनौती है. हाल ही में चटगांव हिल क्षेत्र के आस-पास के गांव खमतांगपारा में विद्रोही संगठन कुक्की-चिन नेशनल आर्मी (केएनए) और यूनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट से अलग हुए एक समूह के बीच हुई झड़प में आठ लोगों की मौत हो गयी.
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से चटगांव हिल क्षेत्र की बहुत निकटता है. यही वजह है कि चटगांव बंदरगाह एक महत्वपूर्ण रणनीतिक इलाका है. हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को चटगांव और सिलहट में देश के बंदरगाहों का इस्तेमाल करने की पेशकश की थी. शेख हसीना ने कहा था कि इससे संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा.
आतंकवादियों का घर बना चटगांव बंदरगाह
बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्व से होकर गुजरने वाला सीएचटी लगभग एक दर्जन जातीय अल्पसंख्यक समूहों का घर है. यहां पर ज्यादातर बौद्ध और चेरितियन समुदाय के लोग रहते हैं. इस क्षेत्र में जन संहति समिति (जेएसएस) के नेतृत्व में 20 साल लंबा सशस्त्र अलगाववादी आंदोलन चला. परिणामस्वरूप 1997 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. पुलिस का दावा है कि इलाके में कम से कम छह आतंकवादी संगठन अब भी एक्टिव है.
बांग्लादेश की मीडिया की मानें तो कई सालों बाद दोबारा से चटगांव बंदरगाह पर एक्टिव हुई जमात-उल-अंसार के अल कायदा से संबंध होने का संदेह है. उसके कैडर आतंकी संगठन जेएमबी से आए हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक हाल ही में इस संगठन से गिरफ्तार हुए सदस्यों में से एक ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसे 2016 से जेल में बंद अल कायदा विचारक जशीमुद्दीन रहमानी का वीडियो दिखाया गया. ये संगठन अपने राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए अलग-अलग रास्तों पर काम कर रहे हैं. अगर वे सब एक मंच पर एक साथ आ जाते हैं तो वे शेख हसीना की सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. बांग्लादेश में अगले साल चुनाव होने हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) जिसकी स्थापना 1998 में अफगान युद्ध के दिग्गजों ने की, हरकत-उल-जिहाद-अल इस्लामी बांग्लादेश (एचयूजीआई-बी) की स्थापना 1992 में पाकिस्तान में हुई और अंसार अल-इस्लाम (एएआई) के संबंध इस्लामिक स्टेट के साथ हैं.
भारत के लिए क्यों है मुसीबत
मिजोरम बांग्लादेश के साथ 318 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चटगांव हिल क्षेत्र से विस्थापित 550 से ज्यादा लोग हाल ही में मिजोरम आए हैं. पहले से विस्थापित हुए इन प्रवासियों के कई रिश्तेदार भारत के अलग-अलग राज्यों में भी फैल रहे हैं.
हाल ही में ये यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) नाम के एक प्रमुख स्वैच्छिक संगठन ने शरणार्थियों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के अलावा वित्तीय सहायता की पेशकश की है. ये सभी ने शरणार्थी भारत-बांग्लादेश-म्यांमार तिराहे के पास एक गांव में शरण ले रहे हैं.
यूनएनएचआरसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2011 तक भारत में 204,600 के करीब लोग शरण और आश्रय की तलाश में थे. इनमें से 100,000 लोग तिब्बत से, 73,000 लोग श्रीलंका से, 13,200 लोग अफगानिस्तान से, 16,300 लोग म्यांमार से और 2,100 कई अन्य देशों से हैं. अगर जमातुल अंसार चटगांव में आतंकी गतिविधी बढ़ाता है तो वहां के लोग मिजोरम में विस्थापित होंगे. जिससे देश का रिफ्यूजी संकट बढ़ेगा.