वाराणसी : सीएम योगी बोले बनारस को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे। विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। विश्व का हर सनातनी चाहता है कि काशी वैश्विक पटल पर एक नई आभा बिखेरे। यह कहना है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। वे शनिवार को पिपलानी कटरा स्थित सभागार में प्रबुद्धजनों से बातचीत कर रहे थे।
नगर निगम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आए मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में जीत पर किसी को शक नहीं है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में काशी की जनता का सहयोग मिला है। इस बार नगर निगम और नगर पंचायत में पूर्ण बहुमत बोर्ड का गठन करना है। जब ट्रिपल इंजन की सरकार होगी तो काशी आसानी से स्मार्ट सिटी से आगे बढ़कर वर्ल्ड क्लास सिटी बन सकेगी।
कैंसर पीड़ितों को दिए 72 करोड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी का विकास कई गुना तेजी से हो रहा है. सड़कें चौड़ी होती जा रही हैं। फोरलेन नेटवर्क बिछाया जा रहा है। कैंट से गोदौलिया तक रोपवे बनाया जाए। इससे एक दिन में एक लाख लोग आ-जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर पीड़ितों को राहत कोष से अब 72 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ना किसी बहाने काशी आना होता है। पिछले 6 वर्षों के दौरान सर्वाधिक यात्रा काशी की हुई है, इस पर गर्व होता है। काशी भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी है। दुनियाभर के सनातनियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। बीते 9 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को नई पहचान दी है।