Karnataka Assembly Election 2023 Live Updates: कर्नाटक में कई दिनों तक चले प्रचार अभियान के बाद आज असेंबली चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव के बाद 13 मई को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनने वाली है. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के फेवर में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम बासवराज बोम्मई समेत ने आखिर वक्त तक प्रचार किया. वहीं कांग्रेस और जेडीएस (JDS) ने भी चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी.
1 बजे तक 37.25% वोटिंग
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां 1 बजे तक 37.25% मतदाताओं ने अपना वोट डाला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ‘‘धन बल’’ के जरिये विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है क्योंकि उसके पास ‘‘लोगों को दिखाने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है.’’
पूर्व पीएम देवगौड़ा ने किया मतदान

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने होलेनारसीपुरा में वोट डालने के बाद कहा, ये पहले एक छोटा सा गांव था, जो अब एक विकसित कस्बा बन चुका है. यहां बहुमुखी विकास हो रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा की सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं, इसका श्रेय यहां के विधायक एच.डी. रवन्ना को जाता है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।
‘मैं पिछले 55 सालों से पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहा’, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोट देने के बाद कहा “मैं पिछले 55 सालों से पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहा हूं. लोगों के उत्साह को देखकर मुझे लगता है कि मेरी पार्टी सत्ता में आएगी और हम बहुमत से जीतेंगे.”
पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील
कर्नाटक में वोटिंग शुरू हो चुकी है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.