Karnataka Politics: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के कुछ दिन बाद भी राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, जो मुख्यमंत्री पद के दो दावेदारों में से एक हैं, मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने अपना पक्ष रखने दिल्ली आ रहे हैं. वरिष्ठ पार्टी नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जो खुद भी मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार हैं, सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार मीडिया से बात करते हुए कहा, अभी उनकी तबियत ठीक हो गई है, उनका बीपी भी कंट्रोल है, इसलिए आज वह दिल्ली आ रहे हैं और यहां पर उनका हाईकमान से मिलने का प्लान है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, वह किसी पद के लिए किसी को ब्लैकमेल नहीं करेंगे, सोनिया गांधी उनकी रोल मॉडल हैं. कांग्रेस सभी के लिए परिवार है. हमारा संविधान बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें पार्टी के सभी लोगों के हितों की रक्षा करनी होगी.
‘पार्टी मां समान होती है’
डीके शिवकुमार ने कहा, पार्टी चाहे तो मुझको जिम्मेदारी दे सकती है ये हमारा संयुक्त सदन है, यहां पर हमारी संख्या 135 है. मैं यहां किसी को बांटना नहीं चाहता. वे मुझे पसंद करें या न करें, मैं जिम्मेदार हूं. मैं किसी को बैकस्टैब नहीं करूंगा और न ही मैं किसी को ब्लैकमेल करूंगा.
उन्होंने कहा, पार्टी मेरी भगवान है, हमने इस पार्टी का निर्माण किया है और मैं इसका हिस्सा हूं और मैं इसमें अकेला नहीं हूं. हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है और मैं इसका एक हिस्सा हूं एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देती है.
खरगे के घर बैठक जारी
कर्नाटक के अगले सीएम का मसला दिल्ली में सुलझाया जा रहा है। खरगे के आवास पर हो रही बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं। बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक भी खरगे के घर पहुंच चुके हैं। डीके शिवकुमार आज ही कर्नाटक से दिल्ली आए, जबकि सिद्धारमैया सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी आए थे।