Spread the love

वाराणसी. यूपी के वाराणसी (Varanasi) में गर्मी कहर बरपा रही है. जेठ की दोपहर में धूप की तपिश ऐसी है कि उसने हर किसी को बेहाल और परेशान कर रहा है. गुरुवार को भी सुबह हल्की धुंध जैसा नजारा देखने को मिल लेकिन फिर तेज धूप हो गई। इस वजह से गर्मी अधिक लगने लगी। इधर तापमान भी बढ़कर 42.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है

शहर में इन दिनों धूप से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सुबह से इतनी तेज धूप हो रही है कि बाहर निकलने में बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है।  इधर तीन चार दिनों से चल रही गर्म हवाओ से चेहरा झूलसने का डर लोगो में बना हुआ है।जरूरत न होने पर दोपहर के समय लोगों को बाहर निकलने से भी परहेज करना चाहिए, आसमान साफ होने के वजह से पूरे दिन गर्मी लोगों को सताएगी. इसके अलावा दोपहर में लू के थपेड़े भी सितम ढाएंगे.

मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे का कहना है कि अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव दिखने के आसार हैं। तेज हवाएं चलने के साथ ही तापमान में उतार चढाव देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *