वाराणसी में स्थित संकट मोचन मंदिर के महंत व आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र को संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को लखनऊ राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें इस सम्मान से अलंकृत किया। संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। राजभवन में सम्मानित होने के बाद प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने ट्वीट कर कहा कि राज्यपाल से संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त किया। ये आप सब के शुभकामना से ही संभव हुआ। यह गंगा जी के कार्य और संगीत की सेवा का सम्मान है।

प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने कहा कि पुरस्कार मेरा नहीं बनारस का है। काशी के हर एक व्यक्ति का है। हमारा प्रयास होगा कि हम कला के क्षेत्र में अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। यह गंगा जी के कार्य और संगीत की सेवा का सम्मान है। वर्तमान में प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र आईआईटी बीएचयू में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष और संकटमोचन मंदिर के महंत हैं। प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के अलावा डॉ. अष्टभुजा मिश्रा को भी संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला है। उनको यह सम्मान मिलने से वाराणसी के कला के क्षेत्र में जुड़े लोगों के बीच में खुशी की लहर है। उन्हें लोग बधाई भी दे रहे हैं।