Varanasi: वाराणसी में एक सनसनीखेज आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां प्यार में धोखा खाए सत्यम सागर चौरसिया( 28 ) ने “हर बार लड़के ही गलत नहीं होते हैं। प्लीज, आप लोग मुझे न्याय दिलाइए।” यह सुसाइड नोट ट्विटर पर साझा करते हुए 10 जून को वाराणसी के महमूरगंज स्थित आधार कार्ड बनाने वाली निजी कंपनी के कार्यालय में विषाक्त पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था। मौत के 3 दिन बाद सोमवार को सुसाइड नोट के आधार पर गर्लफ्रेंड वैशाली मौर्य, उसकी मां साधना मौर्य, भाई आदित्य और आदित्य की पत्नी सोनाली के खिलाफ वाराणसी के सिगरा थाने में FIR दर्ज की गई है। सुसाइड से पहले सत्यम ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट ट्वीट किया था।
सत्यम आधार कार्ड बनाने वाली निजी कंपनी में करता था काम
जैतपुरा थानाक्षेत्र का रहने वाला सत्यम चौरसिया आधार बनाने वाले एक कंपनी में काम करता था। सुसाइड नोट के अनुसार वह चेतगंज की रहने वाली वैशाली मौर्या से पिछले दस सालों से बेइंतेहा मोहब्बत करता था। वह वैशाली से शादी करना चाहता था पर घर वालों के दबाव में अब वैशाली भी शादी से इंकार कर रही थी। इससे नाराज सत्यम ने अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया और अपने महमूरगंज स्थित ऑफिस में ही जहर खा लिया। 10 जून को हुई इस घटना के बाद ऑफिस के लोग उसे लेकर बीएचयू पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया।

सत्यम ने परिजनों से मांगी माफी
सत्यम सागर चौरसिया ने सुसाइड नोट में लिखा कि युवती के साथ उसका 10 वर्ष का गहरा रिश्ता था और इसको सिद्ध करने के लिए उसके मोबाइल में लंबी-लंबी चैट और तमाम फोटो के रूप में ढेरों सबूत पुलिस को जांच में मिल जाएंगे। सत्यम ने इस सुसाइड नोट में अपने माता-पिता और शादीशुदा दो बहनों से माफी मांगी। अपने सभी मित्रों, रिश्तेदारों और ऑफिस के बॉस से माफी मांगी। अपने घर पर ट्यूशन पढ़ने वाली दो बच्चियों से माफी मांगी।