Spread the love

Varanasi: देवाधिदेव महादेव की नगरी में ‘लड्डू गोपाल’ गुम हो गए। लक्सा थाने की पुलिस ने भगवान की गुमशुदगी दर्ज कर उनको ढूंढ़ने में जुट गई है। हरदोई से काशी भ्रमण पर आए परिवार के आराध्य लड्डू गोपाल की खोजबीन के लिए लक्सा पुलिस ने 100 से अधिक सीसी टीवी कैमरे खंगाले। बुधवार को पुलिस की एक टीम सिटी टीवी कमांड सेंटर में बैठकर दिन भर सीसी टीवी कैमरे के जरिये ऑटो की पहचान में जुटी रही। हालांकि पुलिस को अभी सफलता नहीं मिली है।

उधर पीड़ित विवेक मिश्रा और उनका परिवार गुहार लगा रहा कि कोई उनके लड्डू गोपाल को लौटा दे। हरदोई जिले के सीतापुर रोड पर रहने वाले विवेक मिश्रा 12 जून को अपने परिवार के साथ अपने अराध्य लड्डू गोपाल (भगवान श्रीकृष्ण) की प्रतिमा को लेकर काशी में गंगा स्नान और विश्वनाथ धाम का दर्शन-पूजन करने आए थे।

टोकरी में रखे लड्डडू गोपाल थे गायब

13 जून लौटते समय परिवार के साथ दशाश्वमेध से होते हुए गिरजाघर चौराहे पहुंचे। कैंट रेलवे स्टेशन जाने को स्वजन संग एक आटो में अपने समान रखे, लेकिन उससे किराया तय न हो पाने के कारण दूसरी आटो से कैंट स्टेशन पहुंचे। वहां पहुंच आटो से सामान उतारने पर पता चला कि टोकरी में रखे उनके आराध्य लड्डू गोपाल थे ही नहीं। इससे हैरान और परेशान स्वजन ट्रेन छोड़ लड्डू गोपाल को ढूंढने निकल पड़े और गिरजाघर चौराहे पर पहुंचे।

पुलिस ने ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों से किया संपर्क

लक्सा पुलिस ने पीड़ित परिवार से भी फोन पर संपर्क किया और कुछ ऑटो की पहचान के लिए फोटो भी व्हाट्सएप के जरिये भेजा। फिलहाल जिस ऑटो में लड्डू गोपाल छूट गए हैं, उसकी पहचान के लिए ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों से भी पुलिसकर्मियों ने संपर्क किया है। पुलिसकर्मियों गिरजाघर चौराहे पर ऑटो और ई-रिक्शा वालों से भी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *