Spread the love

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गर्मी हर रोज अपना प्रकोप दिखा रहा है। आसमान से निकलती आग जैसी धूप से हर कोई जल रहा है। गर्मी का आलम ये है कि रात में भी तापमान 30 डिग्री से ज्यादा ही रह रहा है। परेशानी ये भी है कि अभी इस मौसम से राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं। वाराणसी में आज रह-रहकर आंधी जैसी स्थिति बन जा रही है। वहीं, सुबह से तेज धूप निकली हुई है। साथ में, 15-30 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड से हवा चल रही है। तेज हवा ने उमस से थोड़ी राहत जरूर दी है। मगर, सुबह का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

वाराणसी में कहर बरपा रहा लू

मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी आज हीट वेव का कहर होगा। दोपहर में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड या इससे ज्यादा तेज गति से ‘लू’ चल सकती है। गर्म हवा के इन थपेड़ों से पारा आज का 45 डिग्री को भी पार सकता है। इससे पहले 4 दिन से चल रही लू ने काशी वासियों की हवा निकाल दी है। दोपहर में धूप काफी चुभ रही है। 24 घंटे पसीने नहीं सूख रहे हैं। दोपहर भर शहर में सड़कों और घाटों पर सन्नाटा पसरा रहता है। आग के गोले बरस रहे होते हैं।

कटौती से बिजली- पानी को तरसे लोग

मौसम का पारा आसमान क्या चढ़ा, शहर के ज्यादातर बिजली उपकेन्द्र अतिरिक्त लोड से हांफने लगे हैं। उन्हें बचाने के लिए अब रात में भी अंधाधुंध कटौती शुरू हो गई है। बढ़ते तापमान के साथ ही ओवरलोडिंग का असर अब आपूर्ति पर पड़ने लगा है। इसके चलते जहां लोग गर्मी से बेहाल हो गए, वहीं पानी का संकट भी गहरा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *