Varanasi: वाराणसी में जमीन कब्जाने के बढ़ते विवाद और थानों से लेकर कोर्ट तक इनकी बढ़ती शिकायतों पर पुलिस अब एक्शन मोड पर है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के आदेश पर वाराणसी कमिश्नरेट के सभी जोन की सूची तैयार की गई है। इस सूची में 43 भू-माफियाओं के नाम है। उनमें कइयों पर संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त के आदेश पर संबंधित थानों में भू माफियाओं पर दर्ज मुकदमों की भी सूची तैयार की जा रही है। उन पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। गैर भूमाफिया सेल की ओर से चिन्हित भू-माफियाओं की संपत्ति की जांच राजस्व विभाग से कराई जाएगी। इसमें अपराध के जरिए अर्जित संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा और जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
हर माह संपत्ति धोखाधड़ी से संबंधित 10 केस दर्ज किए जा रहे
वाराणसी कमिश्नरेट में संपत्ति और जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के केस बढ़ते जा रहे हैं। जनवरी से मई के बीच कुल 67 मुकदमे पंजीकृत हुए हैं हर माह 10 से अधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं

सर्वाधिक भूमि विवाद के मामले वरुणा जोन में
वाराणसी में भू माफियाओं के खिलाफ दर्ज मामलों में सर्वाधिक मामले वरुणा जोन के अंतर्गत आ रहे हैं। इस जोन में कई थानों का दायरा शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैला है इनमें रोमानिया, शिवपुर, सारनाथ, चोलापुर, चौबेपुर, लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र प्रमुख है। वरुणा जोन में जनवरी से मई के बीच कुल 36 जबकि काशी जोन में 21 और गोमती जोन में 10 मुकदमे भू-माफियाओं के खिलाफ दर्ज हुए हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत भू माफियाओं की करोड़ों की संपत्तिया की गई जब्त
वाराणसी पुलिस भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी नकेल कस रही है। गैंगस्टर्स के कुल 46 मामलों में 149 माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति है। जिनको जब्त किया गया है। जिनमें वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में 19 करोड़ 28 लाख 30हजार रुपए, वही वरुणा जोन में दो करोड़ 33 लाख 9 हजार रुपए जब्त किए गए हैं