Varanasi: वाराणसी में तैनाती के दौरान एक छात्रा से दुष्कर्म के मामले में स्कूल संचालक से 20 लाख रुपए मांगने के आरोपी आईपीएस अनिरुद्ध सिंह पर शासन ने बड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। स्कूल संचालक से वीडियो कॉल के जरिए 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगने को लेकर डीजी के निर्देश पर प्रारंभिक जांच में आरोपी आईपीएस दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ गृह विभाग ने विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। विभागीय जांच के लिए जांच अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई है।
डीजीपी ने दिए थे जांच के आदेश
बीती 12 मार्च को आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो एक नामचीन स्कूल संचालक से छात्रा से दुष्कर्म मामले को रफा-दफा करने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इसपर तत्कालीन डीजीपी डीएस चौहान ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे।

खुद को बचाने के लिए किए कई प्रयास
अनिरुद्ध ने आरंभिक जांच के दौरान खुद को बचाने का प्रयास किया था। उनके खिलाफ दो एडीजी स्तर के अधिकारियों ने जांच की थी लेकिन उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। इसके बाद वीडियो वायरल होने पर शासन ने जांच के आदेश दिए और उन्हें दोषी पाया गया। अनिरुद्ध फिलहाल सीबीसीआईडी में तैनात हैं। विवाद होने के बाद शासन ने उनकी पत्नी को वाराणसी से हटाकर कानपुर में तैनात कर दिया था।