Varanasi: वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी की मार से हर कोई बेबस है। तीखी धूप, हीट वेव और लू ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। गर्मी बर्दाश्त से बाहर हाे रही है। आज सुबह 6 बजे की धूप काफी तल्ख थी। सुबह से पसीने से लोग तरबतर हैं। सुबह से वाराणसी का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बह रही है। हवा में नमी 59% दर्ज की गई। दोपहर 12 बजे तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। वहीं, वाराणसी में हर रात 3-4 घंटे के लिए बिजली गुल हो जा रही है। आम जनमानस बेकाबू मौसम के साथ ही बिजली विभाग की भी मार सह रहे हैं। जिससे वाराणसी के कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। आज
वाराणसी में 18 जून की रात वार्म नाइट

शुक्रवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री और रात का पारा 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज हीट वेव का असर रहेगा। लोगों को बीमार करने वाली गर्म हवा चलेगी। वहीं, 18 जून की रात काफी गर्म रहेगी। IMD ने इसे वार्म नाइट घोषित कर दिया है। रात का पारा 30 डिग्री के ऊपर रहेगा।
मौसम विभाग ने जताई बारिश होने की संभावना
वाराणसी में आज के हीट वेव और कल की वार्म नाइट के बाद परसों से मौसम सुहाना होने का अनुमान है। IMD के अनुसार, 19 मई से लेकर आगे 4-5 दिनों तक बारिश हो सकती है। या फिर घने बादल छाए रहेंगे। प्री-मानसून का भी आकलन किया जा रहा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में मानसून के बादल जून के अंतिम सप्ताह तक आ सकते हैं। वहीं, प्री-मानसून की स्थिति में अभी स्पष्टता नहीं है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही प्रचंड गर्मी वाला रहेगा।