Rajasthan Weather: गुजरात में तबाही मचाने के बाद बिपरजॉय तूफान राजस्थान के बाड़मेर में भी कहर बरपा रहा है. इसके असर से राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटों से बारिश जारी है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जालोर में बीते दो दिन से बारिश हो रही है. वहीं शनिवार सुबह से यहां मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. वह अब तक लगातार जारी है. इसके कारण जालोर के सांचौर इलाके का सुरावा बांध टूट गया है और पांचना बांध में दरार आ गई है. पांचना बांध की दरार भी चौड़ी होती जा रही है. इससे पांचना बांध से भी पानी का रिसाव शुरू हो गया है. वही अन्य जिले जैसे- बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच (एक फुट) तक बरसात हो चुकी है।

संचौर से बांध की दूरी महज 15 किलोमीटर है
एक बांध के टूटने और दूसरे में दरार आने से अब सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडरा रहा है. संचौर शहर से बांध की दूरी महज 15 किलोमीटर है. वहीं कस्बे की आबादी करीब 50 हजार है. जयपुर से सांचौर की दूरी करीब 500 किलोमीटर है. सांचौर के आसपास इलाकों में भारी बारिश हो रही है. पांचना और सुरावा बांध में इससे पहले गुजरात की तरफ से भी लगातार पानी आ रहा था. पानी का ज्यादा भराव होने से सुरावा बांध टूट गया.
लगातार बिगड़ते जा रहे हैं हालात

सुरावा बांध से पानी हाड़ेतर होते हुए जाजुसन तक पहुंच गया है. उसके बाद आगे बन रही भारतमाला एक्सप्रेस-वे सड़क के पुल से होते हुए सांचौर की तरफ बढ़ गया. अगर हालात पर काबू नहीं पाया गया तो सांचौर शहर में 2017 के जैसे हालात हो सकते हैं. हालांकि पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू टीमों के सहारे पर हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. लेकिन लगातार हो रही बारिश उसमें बाधा बन रही है.

25 साल का रिकॉर्ड टूटा
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से बाड़मेर में शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां बीते शुक्रवार शाम से ही हल्की बारिश शुरू हो गई जो अब भी जारी है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। बारिश ने बाड़मेर जिले में 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।