वाराणसी: महादेव की नगरी काशी में आज शुक्रवार की सुबह जब बारिश हुई तो लोगों को चिलचिलाती धूप और उमसभरी गर्मी से राहत मिला। जनपद के कई इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी से तापमान में भी करीब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। मानसून की पहली बारिश वाराणसी के कई क्षेत्रों में बुधवार को, वहीं कई स्थानों पर गुरुवार को हुई थी। आज शुक्रवार को तो पूरे जनपद में बादलों ने डेरा जमा कर रखा हुआ है। फिलहाल, तापमान लुढ़कने से लोगों को थोड़ा राहत मिला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 जून तक काशी में बारिश हो सकती है।

40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा पारा
प्री मानसून की दस्तक से गर्मी से राहत तो मिली है, इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला। पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था जो बृहस्पतिवार को कम होकर 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 29.2 रिकाॅर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि बारिश के साथ ही प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। प्री-मानसून का असर अभी एक सप्ताह तक रहेगा।
दो से तीन दिनों में वाराणसी पहुंच सकता है मानसून
आईएमडी के वेबसाइट के मुताबिक, आज आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस बीच तेज हवाओं के बीच गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि वाराणसी में प्री मानसून के कारण बारिश हो रही है। आने वाले दो से तीन दिनों में मानसून भी वाराणसी तक पहुंच जाएगा। इसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है।