Varanasi: वाराणसी के कटहलगंज चौराहे के पास बीती रात बबलू पांडेय और उनके साथी से तीन बदमाशों ने मारपीट कर लाइसेंसी रिवॉल्वर, सोने की चेन व मोबाइल छीन फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित ने चोलापुर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और रिवाल्वर भी बरामद हो गई।

बताया जा रहा है कि अजगरा निवासी योगेंद्र पांडेय ऊर्फ बबलू जल निगम में ठेकेदारी का कार्य करते है। गुरुवार रात सारनाथ से घर लौट रहे बबलू से कटहलगंज चौराहे के पास रात बारह बजे के आसपास बाइक सवार तीन लोगों ने रोककर असलहा सटा इनकी लाइसेंसी रिवाल्वर, सोने की चेन और मोबाइल छीन ली। वारदात को अंजाम देकर तीनों बाइक सवार युवक शहर की तरफ भाग गए। उसके बाद बबलू ने थाने जाकर एक नामजद्द दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया। केस दज करने के बाद पुलिस ने नामजद आरोपी के घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। चोलापुर थाने पर लाकर पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूली और पुलिस ने उससे रिवाल्वर भी बरामद कर ली।