Varanasi News : वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को शारजाह से लौटे एक यात्री के पास से 50 लाख से अधिक का सोना पकड़ा गया है। उसने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में 3 कैप्सूल में सोने का पेस्ट बनाकर छुपा रखा था। चेकिंग के दौरान स्कैनिंग में वह पकड़ा गया। इसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया। डॉक्टरों ने मुश्किल से कैप्सूल बाहर निकाला। पकड़े गए सोने का कुल वजन 860.210 ग्राम है। जिसकी कीमत 50,75,239 रुपए बताई जा रही है। आरोपी की पहचान बिहार के भोजपुर के रहने वाले रोशन कुमार के रूप में हुई है। जिससे फिलहाल जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
शारजाह से आई थी फ्लाइट
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि शारजाह से आई फ्लाइट संख्या IX 184 से वाराणसी पहुंचे बिहार के भोजपुर के रहने वाले रौशन कुमार को रोका गया था। उसके सामान की तलाशी में कुछ नहीं मिला पर उसके चलने के तरीके से अधिकारियों को शक हो गया। इसके बाद उसकी जांच की गई तो उसके मलाशय में किसी चीज के होने का शक हुआ।

एयरपोर्ट के कस्टम आयुक्त संदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि 10 जून को दिल्ली से मजदूरी करने के लिए शारजाह गया था। किसी ठेकेदार के साथ रहने के बाद काम नहीं मिलने पर वह वापस आ रहा था। उसे तस्करों ने अपना सोना बनारस तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया। इसके बदले वापसी का टिकट भी कराया।
इससे पहले भी एयरपोर्ट टॉयलेट से बरामद हुए थे सोने के 16 बिस्किट
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय से कस्टम विभाग की टीम ने 1 जून को सोने के 16 बिस्किट बरामद किए थे। सोने का वजन 1866.100 ग्राम था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.12 करोड़ रुपए आंकी गई। CCTV कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश की गई, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो सकी।
सड़क मार्ग से भी की जाती है तस्करी
अफसरों के मुताबिक, इंडिया में ज्यादातर सोना सऊदी, मस्कट, दुबई, बैंकाक से तस्करी करके लाया जा रहा है। हाल ही में कुछ सोना पकड़ा गया, जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी का था। तस्कर ज्यादातर सोना म्यांमार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से लेकर आते हैं। यह सोना यूपी से दूसरे राज्यों तक पहुंचता है।