Spread the love

Bhopal News: मध्य प्रदेश में आदिवासी पर एक युवक द्वारा पेशाब करने के मामले ने काफी बवाल मचा रखा है. यह घटना बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस मामले में मंगलवार देर रात आरोपी व्यक्ति को न सिर्फ गिरफ्तार किया है बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी पर एनएसए लगाने का आदेश भी दे डाला. घटना के बाद युवक गुरुवार को राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाऊस पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी युवक के पैर धोए,आरती उतारी और उससे माफी मांगते हुए कहा कि घटना से मन द्रवित है.पीड़ित युवक के साथ सीधी से बीजेपी विधायक केदार शुक्ला और पार्टी के अन्य नेता भी पहुंचे हैं. 

पांव पखारने के बाद सीएम शिवराज क्या बोले

सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर लिखा,”यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूं कि सब समझ लें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है. किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है.”

पीड़ित से CM बोले- सुदामा, तुम अब मेरे दोस्त

पीड़ित आदिवासी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुदामा कहा। बोले- तुम अब मेरे दोस्त हो। CM ने उससे कई विषय पर चर्चा की। पूछा- क्या करते हो? घर चलाने के क्या साधन हैं? कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? यह भी पूछा कि बेटी को लक्ष्मी और पत्नी को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। CM ने कहा- बेटी को पढ़ाना, बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

देर रात चढ़ा सियासी पारा

इधर मामले में जबरदस्त राजनीतिक भी हो रही है. विपक्ष के आला नेता इस मामले में सक्रिय बने हुए हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती, अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्ष के नेता इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बुधवार देर रात पीड़त आदिवासी युवक के घर कांग्रेस नेता अजय सिंह सहित अन्य पहुंचे और धरना दिया. देर रात तक चले इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेसी नेता युवक का पूरा घर गिराने की मांग कर रहे थे. कांग्रेसियों के धरने के दौरान बीजेपी  विधायक सहित अन्य नेता भी वहां पहुंच गए और कांग्रेसियों को बाहर करने की मांग करने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *