Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 जुलाई शुक्रवार को गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे। जहा एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला गीता प्रेस के लिए रवाना हो गया।
समारोह में शामिल होकर पीएम ने कहा, “गीता प्रेस विश्व का ऐसा इकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि जीवंत आस्था है। मानव मूल्यों को बचाने के लिए गीता प्रेस जैसी संस्थाएं जन्म लेती हैं।”
विरासत और विकास का अनोखा संयोग है गीता प्रेस- पीएम मोदी
गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से ऐसे सुखद अवसर का मौका मिलता है. विरासत और विकास का एक अनोखा संयोग है गीता प्रेस. गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों- करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है. गीता प्रेस संतो और महापुरुषो की तपोस्थली रहा है. जहां गीता होती है वहां साक्षात श्री कृष्ण विराजमान होते हैं.

पीएम मोदी बोले- गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर विरासत पर गर्व करने का समय
गीता प्रेस जैसी संस्था भारत को जोड़ने का काम करती है. गीता प्रेस ने अपने 100 वर्षों की यात्रा एसे समय पर की है जब देश अमृत महोत्सव मना रहा है. देश विकास और विरासत को साथ लेकर चल रहा है. सदियों बाद अयोध्या में राम मंदिर का सपना पुरा हो रहा है. ये समय गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपनी विरासत पर गर्व करने का समय है.
गीता प्रेस ने समर्पित नागरिकों का निर्माण किया
उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया कि गांधी जी ने सुझाव दिया था कि कल्याण पत्रिका के लिए विज्ञापन न लिया जाए। आज भी कल्याण पत्रिका गांधी जी के सुझाव का पालन कर रही है। गीता प्रेस से करोड़ों किताब प्रकाशित हो चुकी हैं। ये किताब लागत से कम मूल्य पर बिकती हैं। घर-घर पहुंचाई जाती है। आप कल्पना करिए कितने ही लोगों को इन किताबों ने कितने समर्पित नागरिकों का निर्माण किया। मैं ऐसे लोगों को प्रणाम करता हूं।”
गीता प्रेस भारत काे जोड़ती है
पीएम ने कहा, “गीता प्रेस भारत को जोड़ती है। देशभर में इसकी 20 शाखाएं हैं। देशभर के हर रेलवे स्टेशन पर गीता प्रेस का स्टॉल देखने को मिलता है। 1600 प्रकाशन होते हैं। गीता प्रेस 1 भारत श्रेष्ठ भारत को, प्रतिनिधित्व देती है। गीता प्रेस ने 100 वर्ष का सफर ऐसे समय में पूरा किया है। जब देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है।” पीएम ने सबसे पहले पीएम ने लीला चित्र मंदिर को देखा। यहां टेसू के फूलों से बने 675 साल पुराने राम-कृष्ण के चित्र को देखा। पहली प्रिंटिंग मशीन भी देखी।
गीता प्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में गीता प्रेस उपेक्षा का शिकार होता था लेकिन पीएम मोदी ने गीता प्रेस की महत्वता को समझा और उसे गाँधी शांति पुरुष्कार से सम्मानित किया. सनातन धर्म की आवाज को साहित्य के माध्यम से गीता प्रेस बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा रहा है. गीता प्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है. पीएम मोदी के रहते काशी, अयोध्या, उज्जैन में सनातन आस्था का सम्मान हुआ है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है.