वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है, क्योंकि आज पीएम मोदी काशी में सड़क, रेलवे रूट और गंगा घाटों के सुंदरीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। वाजिदपुर जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार की 12,110 करोड़ की 29 परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। लाभार्थियों को योजनाओं की चाबी सौपेंगे। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री शहर आएंगे और मंडुवाडीह में भाजपा की टिफिन बैठक में हिस्सा लेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।
पीएम मोदी का काशी से नाता बहुत पुराना है। वह बार-बार बाबा काशी विश्वनाथ के शरणो में पहुंच जाते हैं। नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 41वीं बार वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की अगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
वाराणसी से मिशन 2024 का आगाज

केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से मिशन-2024 का आगाज करेंगे। काशी, पूर्वांचल व यूपी के साथ ही देश की जनता को साधेंगे। काशी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है, इसलिए दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है। लाेकसभा की 80 सीटें हैं। काशी का संदेश हर क्षेत्र में जाता है। प्रधानमंत्री जो कुछ कहते हैं, उसका फायदा मिलता है। इसे ध्यान में रखकर ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज काशी से करने का फैसला किया है।
17.56 करोड़ से मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार

पीएम नरेंद्र मोदी 12 हजार 110 करोड़ रुपए लागत की 29 परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। इनमें मणिकर्णिका तीर्थ और हरिश्चंद्र घाट के सौंदर्यीकरण की परियोजना का शिलान्यास होगा। जयपुर और चुनार के गुलाबी पत्थरों से नागर शैली में दोनों घाटों को सजाया जाएगा। मणिकर्णिका घाट से तारकेश्वर मंदिर तक घाट का पुनर्विकास CSR फंड से होगा। मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास और जीर्णोद्धार के लिए 17.56 करोड़ की लागत का अनुमान है।
वॉटर ट्रैफिक के साथ आस-पास के मंदिर संवरेंगे
घाट तक लकड़ी लाने के लिए रैंप का निर्माण, जन सुविधा के लिए शौचालय, पीने का पानी, प्रतीक्षालय, व्यूइंग एरिया, मणिकर्णिका के आसपास के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, चक्र पुष्करणी कुंड, तारकेश्वर मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर व दत्तात्रेय पादुका का भी जीर्णोद्धार होगा। नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा से अनुमति मिलने के बाद संपूर्ण घाट के अलावा मणिकर्णिका कुंड, रत्नेश्वर महादेव मंदिर का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा। वॉटर ट्रैफिक को बेहतर किया जाएगा।
6 घाटों पर चेंजिंग रूम होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को काशी के छह घाटों पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम के निर्माण का शिलान्यास करेंगे। स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया गया था।
200 बेड का इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। 50 करोड़ रुपए की लागत वाले छात्रावास में 200 कमरे हैं। छात्रावास में आधुनिक सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय छात्राओं का विश्वविद्यालय परिसर में पर्याप्त संख्या में आवास उपलब्ध हो पाएंगे। इस भवन का शिलान्यास भी पीएम ने ही किया था और आज लोकार्पण भी करेंगे।