Delhi Murder: राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आई है. उत्तर दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में एक फ्लाइओवर के पास महिला का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है. शव की सूचना एक बच्चे ने सुबह दिल्ली पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो एक काली रंग की पॉलीथीन में महिला के शव के 4-5 टुकड़े रखे मिले, जिन्हें कुत्तों ने बुरी तरह नोंचा हुआ था जबकि शव के बाकी टुकड़ों की तलाश चल रही है. ऐसा लगता है कि महिला को कई दिन पहले मारा गया और उसके शव को यहां फेंक दिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार पुलिस ने लाश के कई टुकड़े मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. पुलिस को आज सुबह 9.15 बजे सूचना दी गई कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव अंग पड़े हैं. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. महिला की उम्र 35 से 40 साल बताई जा रही है.

श्रद्धा के शव के भी किए गए थे टुकड़े
अभी लोग श्रद्धा वालकर हत्याकांड को नहीं भूल पाए हैं, जो पिछले साल घटा था. पिछले साल 27 वर्षीय कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी, जिसने उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और 18 दिनों तक जंगल में फेंका. उसने शव के कुछ हिस्सों को फ्रिज में रख दिया और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जला दिया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. करीब छह महीने बाद श्रद्धा की हत्याकांड खुला था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.