Spread the love

PM Modi Paris Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारतीय पीएम को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। आज पीएम मोदी बैस्टिल दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। चैम्प्स एल्सी पर PM मोदी को प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न और फर्स्ट लेडी ब्रिजिट मैक्रों ने रिसीव किया। बैस्टिल डे परेड में इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के 269 सदस्यों का एक दल भी हिस्सा लेगा। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के 3 राफेल फाइटर जेट भी फ्रांस के लड़ाकू विमानों के साथ चैम्प एल्सीज के ऊपर फ्लाईपास्ट में शामिल होंगे।

परेड में भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंट का 77 मार्चिंग दस्ता और बैंड के 38 जवान भी शामिल होंगे। सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप करेंगे। भारतीय नौसैनिक दल को कमांडर व्रत बघेल लीड करेंगे। वहीं, फ्रांस में इंडियन एयरफोर्स के दस्ते का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंदु रेड्डी करेंगीं। इस दौरान भारतीय दल में मौजूद राजपूताना राइफल्स ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन भी बजाएगा।

 फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के स्वागत में हिंदी में किया ट्वीट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए हिंदी में ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं. प्रिय नरेंद्र मोदी, पेरिस में हार्दिक स्वागत.

एफिल टावर पर भी कर सकेंगे यूपीआई से पेमेंट!

भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में गुरुवार (13 जुलाई) को शामिल हुए पीएम मोदी ने यूपीआई का जिक्र करते हुए कहा, “भारत और फ्रांस यहां यूपीआई का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से होगी, जिसका मतलब है कि भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे.”

पीएम मोदी का आज का पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा का आज यानी शुक्रवार (14 जुलाई) को दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी भारतीय समयानुसार, दोपहर डेढ़ बजे से लेकर करीब 4 बजे तक बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. साढ़े चार बजे नेशनल असेंबली के अध्यक्ष की ओर से किए जा रहे लंच के आयोजन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम को करीब 6 बजे फ्रांस की बड़ी हस्तियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम होगा. रात में साढ़े आठ बजे सेरिमोनियल रिशेप्शन, द्विपक्षीय वार्ता और प्रेस स्टेटमेंट्स जारी किए जाएंगे. रात साढ़े दस बजे पीएम मोदी की सीईओ फोरम से बातचीत होगी. रात 12 बजे लौवर संग्रहालय में बैंक्वेट डिनर का आयोजन होगा. इसके बाद शनिवार (15 जुलाई) की सुबह करीब पौने चार बजे पीएम मोदी अबू धाबी के लिए प्रस्थान करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *