Varanasi News : वाराणसी में आज कावंड़ियों का बड़ा रेला नजर आने लगा है। सावन के दूसरे सोमवार पर पूर्वांचल भर के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर की ओर आ रहे हैं। शहर के होटल, गेस्ट हाउस और लॉज के साथ खानपान के कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। श्री काशी विश्वनाथ धाम समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक और भ्रमण के लिए आने वाले सैलानियों से होटल और गेस्ट हाउस लगभग फुल हैं। सावन में छावनी स्थित बड़े होटलों में ठहरने के लिए कमरे नहीं मिल रहे हैं। गेस्ट हाउस, लाॅज और धर्मशाला में भी एक हजार से 15 सौ रुपये में कमरे नहीं मिल रहे हैं।

शहर में 12 KM सड़क हुई वन-वे
प्रयागराज हाईवे से शहर में आने वाले करीब 12 किलोमीटर तक रोड को वन वे कर दिया गया है। इससे पूरे शहर में काफी जाम की समस्या हो रही है। लहरतारा और प्रयागराज रोड पर पूरे दिन जाम लगा रहता है। कावंड यात्री डीजे की धुन पर नाचते-गाते श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और धर्मशालाओं की ओर रुख कर रहे हैं। वाराणसी में बोल बम और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ ही कावंड़ियों की मस्ती भी देखने को मिल रही है। भगवा, केसरिया, लाल और काले कपड़ों में कांवर लिए घूम रहे कावंड़ियों का जत्था काफी भव्य और दिव्य लगेगा। दशाश्वमेध घाट से लेकर ललिता घाट तक कावंड़िए गंगा स्नान कर रहे हैं। मंदिर में दर्शन कर धर्मशाला और सड़क किनारे दिन-रात काट रहे हैं।

काशी विश्वनाथ धाम के अंदर थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं
काशी विश्वनाथ धाम के अंदर श्री भीमाशंकर अतिथि गृह भी श्रद्धालुओं से पटा हुआ है। दर्शनार्थियों को थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। एक तरफ बाबा का दरबार तो दूसरी ओर उत्तरवाहिनी गंगा। अतिथि गृह साउथर्न ग्रैंड काशी के मैनेजिंग डायरेक्टर ए कृष्ण मोहन ने बताया कि पहले से ही बुकिंग के आधार पर श्रद्धालुओं को कमरे दिए जा रहे हैं। दर्शनार्थी अतिरिक्त शुल्क के साथ गंगा आरती, एयरपोर्ट और स्टेशन छोड़ने और आसपास के भ्रमण की भी सुविधा ले सकते हैं।