Spread the love

वाराणसी : रिंग रोड के आसपास बसें 170 गांवों और बस्तियों का सीधा कनेक्ट होगा। इस दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) संबंधित विभागो के साथ मिलकर काम करेगा। कई गांवों और बस्तियों का रास्ता है और कुछ का नहीं है, ऐसे में वहां रहने वालों को काफी घूमकर आना-जाना पड़ता है। इससे दिक्कत होती है। इस दिक्कत से उबरने के लिए यहां स्थित गांवों को सर्विस रोड से जोड़ने से आवागमन सुगम होगा । साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण अपनी 129वीं बोर्ड की बैठक में सहमति बनने के साथ अब उस दिशा में काम शुरू करेगा। फिलहाल जिन गांवों का रास्ता कनेक्ट है वह सुव्यवस्थित नहीं है। अचानक रोड पर आने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

शहरी सीमा का हो रहा विस्तार

राजातालाब से हरहुआ होते संदहा तक रिंग रोड बनाया गया है। इसके साथ ही शहरी सीमा का विस्तार हो गया है। रिंग रोड फेज दो राजातालाब से हरहुआ तक सर्विस रोड बना है लेकिन कई गांवों और बस्तियों का सीधा संपर्क नहीं हो पाया है। वे आज भी गांव के लिंक रोड या चकरोड के सहारे आते-जाते हैं जबकि वह रिंग रोड से काफी नजदीक हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *