Spread the love

Varanasi : फोटो और विडियोज के चक्कर में युवा आजकल अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। दरअसल, वाराणसी में रविवार की शाम दांदूपुर, शिवपुर के पास रिंग रोड के फ्लाईओवर पर गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड चलती बाइक पर रील बना रहे थे। बारिश की वजह से उनकी बाइक फिसल गई और फ्लाईओवर से टकराकर नीचे जा गिरी। इसकी चपेट में आने से रेलवे के बिजली विभाग में अवर अभियंता (JE) सर्वेश शंकर सिंह (25) की मौत हो गई। अवर अभियंता की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी। अवर अभियंता का दोस्त भी गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है।

सूचना पाकर शिवपुर थाने की पुलिस ने अवर अभियंता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अब अनियंत्रित बाइक चलाने वाले युवक की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जो बाइक सड़क पर नीचे गिरी है, उसे युवक चला रहा था। पीछे एक युवती बैठी थी। तेज रफ्तार बाइक पर ही वीडियो बना रहे थे।

चोलापुर थाना क्षेत्र का निवासी था मृतक JE

चोलापुर थाना क्षेत्र के गंजारी निवासी सर्वेश शंकर सिंह (25) अपने गांव के रहने वाले दोस्त आदित्य कुमार आर्य के साथ बाइक से वाराणसी जा रहे थे। सर्वेश को वाराणसी से प्रयागराज जाना था। दोनों बाइक से दांदूपुर स्थित ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे। इसी दौरान रिंग रोड की दोनों लेन के बीच की खाली जगह से एक बाइक उनके ऊपर आ गिरी। इससे सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेटे की मौत के बाद परिजन हो जा रहे बेसुध

शिवपुर थाने की पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सर्वेश प्रयागराज में रेलवे के बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत थे। आदित्य तरना स्थित एक शोरूम में काम करता है। सर्वेश चार बहनों का इकलौता भाई था। इकलौते बेटे सर्वेश की मौत के बाद उनके पिता सेवानिवृत्त डॉक्टर भैरव सिंह और मां लक्ष्मीना देवी की हालत बेसुधों जैसी थी। दोनों बेहोश जा रहे थे। परिजन बड़ी ही मुश्किल से सर्वेश के मां-बाप को संभाले हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *