PM Inagurated Port Blair Airport : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह को नई सौगात दे रहे हैं. पोर्ट ब्लेयर स्थित वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. शंख के आकार का ये भवन करीब 710 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. नया टर्मिनल भवन सालाना लगभग 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

पोर्ट ब्लेयर की इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से ईज और ट्रैवल बढ़ेगा, ईज ऑफ डूइंड बिजनेस बढ़ेगा और कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी एकता को लेकर तंज कसा और कहा कि लोग एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं. ये सब लोग अपने कुनबे को बचाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में कुछ दल जातिवाद का जहर बेचते हैं, आज ये लोग बेंगलुरु में जुटे हुए हैं.
पीएम मोदी ने विपक्ष की मीटिंग को बताया ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की बैठक पर निशाना साधते हुआ कहा कि परिवारवाद के कट्टर समर्थक एकत्रित हो रहे हैं. यह कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है. ये लोग परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ा रहे हैं. कुछ लोगों ने अपनी दुकान खोली, चुनाव के लिए दुकान खोली है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे से पहले की सरकार के 9 साल में अंडमान निकोबार को करीब 23,000 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया गया था. जबकि हमारी सरकार के दौरान अंडमान निकोबार के विकास के लिए 9 वर्षों में करीब 48 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
विपक्ष वही काम करता है जिससे खुद का और परिवार का भला हो
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ उन कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका भला हो और इनके परिवार का भला हो. पीएम ने कहा कि इसका ये नतीजा हुआ कि हमारे आदिवासी क्षेत्रों और द्वीपों की जनता विकास से वंचित रही और विकास के लिए तरसती रही. पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण विकास का लाभ देश के दूर-दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं.
2018 में वहीं तिरंगा फहराया जहां
मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 2018 में मैंने अंडमान में उसी स्थान पर तिरंगा लहराया जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने झंडा फहराया था. ये हमारी ही सरकार है जिसने रॉस आइलैंड को नेताजी सुभाष का नाम दिया. ये हमारी ही सरकार है जिसने हेवलॉक और नील आइलैंड को स्वराज और शहीद आइलैंड का नाम दिया है. पीएम ने कहा कि आजादी के 75 सालों में हमारा भारत कहीं से कहीं पहुंच सकता था. उन्होंने बताया कि हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य का भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया है.