Spread the love

Uttarakhand Chamoli : उत्तराखंड में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. चमोली कस्बे में अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे ऑफिस के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से 16 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 2 गंभीर हैं।. मारे गए लोगों में 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. चमोली के एसपी परमेंद्र डोवाल ने घटना की पुष्टि की है. डोभाल ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दे दिये हैं.

ऐसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात में यहां रहने वाले केयर टेकर का सुबह फोन नहीं लग रहा था। जिसके बाद परिजनों ने साइट पर आकर खोजबीन की। तब सामने आया कि केयर टेकर की करंट लगने से मौत हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी साइट पर पहुंच गए। जब वह यहां पहुंचे तो पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान वहां दोबारा से करंट फैल गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए।

सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोदी हादसे पर कहा, “चमोली में बेहद दुखद घटना का समाचार मिला है. 15 लोगों के हताहत होने की जानकारी अभी तक मिली है. इस घटना के मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दे दिये गए हैं. एसडीआरएफ सभी बचाव दल घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं. घायलों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. जरूरत पढ़ने पर उन्‍हें अन्‍य अस्‍पतालों में शिफ्ट किया जाएगा. घायलों को हायर सेंटर पर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है. ईश्‍वर से प्रार्थना है कि घायल जल्‍द स्‍वस्‍थ हो जाएं.” 

पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *