Spread the love

वाराणसी: एनडीए में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की वापसी पर सूबे का सियासी पारा गरमा गया है। ओपी राजभर के साथ भाजपा के गठबंधन पर कांग्रेस हमलावर है और गठबंधन को मौकापरस्ती बता रही है। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लिए राजनैतिक नैतिकता और मर्यादा सिर्फ मुखौटा और दिखावे की चीज है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने ही दल के नेताओं के हत्यारों से गठबंधन कर 2024 का चुनावी समीकरण साधने का प्रयास कर रही है। राय के अनुसार भाजपा ने अपने ही दल के नेताओं के हत्यारोपियों से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए समझौता कर यह साबित कर दिया है कि माफियाओं के खिलाफ उनका अभियान महज नौटंकी है।

भाजपा और ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा का गठबंधन पवित्र नहीं

लहुराबीर स्थित आवास के कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा और ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के साथ जो गठबंधन हुआ है जिसके केंद्र में अपनों के खून से सने हांथ और अपनों की सिसकियां हैं वह कहीं से भी पवित्र नहीं कहा जा सकता है। भाजपा अगर मुख्तार अंसारी को अपराधी मानती है तो फिर उसी मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी से यह गठबंधन कर वह क्या संदेश देना चाहती है।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बोले अजय राय

2024 के लोकसभा चुनाव और उसकी तैयारियों के बारे में पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एक अकेला सब पर भारी, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा के गठबंधन में कुल अड़तीस दल हैं। उसके एकमात्र नेता पीएम नरेंद्र मोदी हैं जबकि कांग्रेस गठबंधन में कुल 26 दलों के नेता हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पूरे देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों और उनके नेताओं के सहयोग से बनाया जा रहा है । यह गठबंधन एक समान विचारधारा ने विश्वास रखने वाली पार्टियों के समवेत प्रयास से बनाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *