Spread the love

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सुबह 10.30 बजे लगभग 71 हजार युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नई सरकारी नौकरियां पाने वाले इन लोगों को संबोधित भी किया. यह रोजगार मेला (Rozgar Mela) देश भर में कुल 44 जगहों पर आयोजित किया गया. पीएम मोदी ने युवाओं से आम जनता के हित में काम करने को कहा. क्योंकि जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप है.

केंद्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं। पीएमओ ने कहा कि देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। ये युवा राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में सरकार में शामिल होंगे।

अर्थव्यवस्था के विस्तार में बैंकिंग सेक्टर की अहम भूमिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की भी अहम भूमिका होती है. आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है. मगर 9 वर्ष पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है तब कैसी बर्बादी होती है, देश में कई उदाहरण हैं. हमारी बैंकिंग सेक्टर ने तो पिछली सरकार के दौरान इस बर्बादी को महसूस किया है. उस समय (9 साल पहले) ये फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं था. उस समय एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपए का लोन दिलवाया करते थे. ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था…ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था.

सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना-भारत

PM मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ 9 वर्षों में दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना गया है. आज हर विशेषज्ञ ये कह रहा है कि कुछ ही वर्षों में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा. ये भारत के लिए असामान्य सिद्धि बनने वाला है. इसका मतलब हर सेक्टर में रोजगार बढ़ने वाला है और हर व्यक्ति की आय भी बढ़ने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *