Varanasi News : वाराणसी में बीते चार दिनों से बारिश की एक भी बूंद न गिरने से आम जन जीवन बेहाल है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में वाराणसी और आस-पास के इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम में हुए अचानक बदलाव से तापमान में तेजी देखने को मिल रही है। बनारस में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 30 और अधिक 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं बात करे कल के मौसम की तो सूरज की तपिश और उमस ने लोगों को परेशान किया। दिन में गर्म हवाएं चलने से लोगों को और परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम में हुए बदलाव के कारण तापमान में भी तेजी आई। गुरुवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

तेज धूप ने लोगों को किया परेशान
जुलाई की शुरुआत जहां बारिश से हुई थी तो वहीं अब धूप लोगों को परेशान करने लगी है। तीखी धूप के चलते लोगों को उमस व गर्मी का एहसास हो रहा है। शुक्रवार को भी यही स्थिति रही। सुबह से ही चटख धूप निकली। वहीं, दिन में कभी-कभी बादलों की आवाजाही से धूप-छांव का खेल जारी रहा।
वाराणसी में 24 घंटे में 100 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर

वाराणसी में 40 मिलीमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 100 सेंटीमीटर बढ़कर 64.32 मीटर पर आ गया है। गंगा के सभी 84 घाटों के संपर्क टूट चुके हैं। अब किसी भी घाट पर आ जा नहीं सकते। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा द्वार के नीचे तक पानी पहुंच गया है। वहीं, मणिकर्णिका घाट का दूसरा रैंप भी डूबने के कगार पर है।