Marriage Photos: पाकिस्तान से प्यार के लिए तीन देशों की सीमा पार करके भारत आने वाली सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगी थी. मामले का खुलासा होने के बाद भारत में आने को लेकर सीमा हैदर पर सुरक्षा एजेंसियों ने शिकंजा कसा जिसके चलते यूपी एटीएस ने तीन दिनों तक सचिन मीणा और उसके पिता समेत सीमा हैदर से पूछताछ की. इस पूछताछ में सीमा ने तमाम सवालों के जवाब दिए. जिनमें ये भी बताया गया कि सीमा और सचिन ने नेपाल में ही एक मंदिर में शादी कर ली थी. अब दोनों की इस शादी की एक तस्वीर सामने आई है.

तस्वीर में दुल्हन बनी दिखी सीमा
फोटो में देखा जा सकता है कि सीमा दुल्हन बनी हुई है, वहीं दोनों के गले में वरमाला डली हुई है. इस तस्वीर में सीमा के बच्चे भी उसके साथ नजर आ रहे हैं. बताया गया है कि ये तस्वीर नेपाल में ही ली गई थी, जिसे सीमा ने पुलिस के सामने रखा. जिसके जरिए उसने बताया कि सचिन के साथ उसकी शादी हो चुकी है.

यूपी पुलिस ने किया था गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कई दिनों से रह रही सीमा को पहले लोकल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, इस दौरान जब उससे पूछा गया कि वो भारत क्यों आई तो उनसे बताया कि पबजी गेम खेलते हुए उसकी दोस्ती सचिन से हुई और उसके बाद दोनों में प्यार हो गया. जिसके चलते वो अपने पति को छोड़कर अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई. इसके बाद जब सीमा और सचिन को कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी.
मेरी जिंदगी सचिन के लिए
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से UP ATS ने 2 दिन तक पूछताछ की। इसके बाद सीमा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा- मेरी जिंदगी सचिन के लिए है। मैं भारत की जेल में जिंदगी गुजार दूंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। मैंने सिर्फ एक गुनाह किया, नेपाल से भारत आई। ATS की पूछताछ के सवाल पर सीमा ने कहा- वहां बड़े लोग थे। इसलिए सारे सवाल भी बड़े थे। 6 पासपोर्ट में चार बच्चों के, एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है। अगर मेरे मन में चोर होता, तो मैं उसे फेंक देती। मैंने कोई फर्जी पासपोर्ट नहीं बनाया। जिंदगी में क्या-क्या हुआ, मेरे बचपन से लेकर अब तक सारी जानकारी ATS ने ली।