Nuh Violence Update : हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रजमंडल 84 कोस शोभायात्रा पर पथराव और फायरिंग के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। रैली के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम तीन होम गार्ड मारे गए और एक पुलिस उपाधीक्षक रैंक और तीन निरीक्षकों सहित नौ अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए. पुलिस टीम कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए गुरुग्राम से नूंह जा रही थी, तभी उनके वाहन में आग लगा दी गई. प्रमुख गौ रक्षक और बजरंग दल के वांछित सदस्य मोनू मानेसर की कथित उपस्थिति को लेकर तनाव चरम पर पहुंचने के बाद नूंह और गुरुग्राम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

बच्चों सहित लगभग 2,500 लोगों ने मंदिर में शरण ली
हरियाणा के मुस्लिम बहुल नूंह इलाके में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने के बाद सोमवार को बच्चों सहित लगभग 2,500 लोगों ने गुरुग्राम के पास एक मंदिर में शरण ली. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसूगैस का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस ने हवाई फायर भी किये. तनाव ग्रस्त इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है.
शांति बहाली के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम: हरियाणा के गृह मंत्री

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह इलाके में शांति बहाल करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा पुलिस की भारी तैनाती के अलावा अर्धसैनिक बल की कंपनियां भी तैनात की जा रही हैं. विज ने बताया, “वहां पर्याप्त बल तैनात किए जा रहे हैं. हमने केंद्र से भी बात की है. हम शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. मेवात क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है.”
इस हिंसा के पीछे कोई मास्टरमाइंड हैः गृहमंत्री अनिल विज
नूंह में हुई झड़प पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं. इसके पीछे एक साजिश है. जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है. हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.”
अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात
हरियाणा सरकार के अधिकारी ने कहा कि नूंह, सोहना और आसपास के जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां वहां तैनात की गई हैं, छह और कंपनियां जल्द ही पहुंचेंगी। फ़रीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, हालांकि, इन जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए धारा 144 लगाई गई है। सोहना में जल्द ही शांति समिति की बैठक शुरू होगी।