Varanasi : वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई एक करोड़ 40 लाख रुपए की डकैती के मामले में गांधीनगर गुजरात निवासी आरोपी जगदीश पटेल ने सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम शक्ति सिंह की अदालत में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया आरोपी अपने अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह व सिद्धार्थ श्रीवास्तव संघ कोर्ट में पहुंचा और दिन में लगभग 1:00 बजे समर्पण किया, इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का आदेश भी जारी किया था अदालत ने जगदीश पटेल को 14 दिनों की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया।

ये है पूरा मामला
बैजनत्था क्षेत्र की आदि शंकराचार्य कॉलोनी स्थित गुजरात की फर्म के कार्यालय में 29 मई की रात डाका डाला गया और 1.40 करोड़ रुपये लूट लिए गए। इसकी सूचना भेलूपुर थाने की पुलिस को थी, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। बाद में लावारिस कार की डिकी से 92.94 लाख रुपये से ज्यादा की बरामदगी दिखाकर पीठ थपथपाने की कोशिश हुई।
मामला जैसे ही आला अधिकारियों के पास पहुंचा, पता चल गया कि सब कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से हुआ है। इसका संज्ञान लेकर भेलूपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी रमाकांत दुबे, दरोगा सुशील कुमार, महेश कुमार व उत्कर्ष चतुर्वेदी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय व शिवचंद्र को निलंबित कर दिया गया। जांच आगे बढ़ी और मामले में संलिप्तता उजागर होने के बाद सबको पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि प्रकरण में सात पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया गया