Varanasi : वाराणसी में जाम की समस्या के समाधान के लिए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा. एस चन्नप्पा ने यातायात पुलिस लाइन्स एक बैठक की। जिसमें शहर के विभिन्न पुलिस अधिकारी एवं ऑटो यूनियन के सदस्य एवं वाहन स्वामी मौजूद रहे। यह बैठक वाराणसी में आगामी त्यौहार को लेकर की गई। जिसमें यह मंथन किया गया कि वाराणसी को जाम मुक्त कैसे बनाया जाए।

मालवीय पुल पर आए दिन लग रहे जाम को लेकर यातायात के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी काफी सक्रिय हैं। इस जाम से निजात पाने के लिए एसीपी कोतवाली अमित पांडेय ने अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। पुलिस विभाग के ओर से सोमवार को मालवीय पुल का ड्रोन सर्वे कराया गया। जिसमें सामने आया कि आमतौर पर चालकों के मध्य होने वाले विवाद व फोटो लेने हेतु पुल पर गाड़ी खड़ी करने से जाम लग जाता है। अब पुलिस विभाग को इसकी जानकारी होने पर विभाग के ओर से पुल पर जाम समाप्त करने के लिए सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

बैठक में इन बिंदुओं पर की गई चर्चा
बैठक में रोडवेज बसों के संचालन, वाहन स्टैंडो के सीमांकन, वाहन स्टैंड में IN और OUT की व्यवस्था किए जाने, शहर में अवैध स्टैंड को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने, ऑटो,टोटो, विक्रम वाहनों के फिटनेस, परमिट वाले विक्रम ऑटो,टेंपो अपने निर्धारित मार्ग पर ही चले, ना चलने पर उन वाहनों के खिलाफ विधि कार्यवाही किए जाने, वाहनों के कलर कोडिंग के संबंध में, जेब्रा लाइन पर वाहनों के खड़े होने, डिवाइडर पर बने छोटे-छोटे कटिंग को आवश्यकतानुसार बंद किए जाने, फ्री लेन कांसेप्ट के बारे मे आम जनमानस को जागरूक करने के संबंध में चर्चा की गई।
परमिट के अनुसार निर्धारित होगा रूट,3 दिन तक चलेगा अभियान
अपर पुलिस आयुक्त ने कहा की शहर व देहात के आटो अपने-अपने परमिट के अनुसार निर्धारित रूट पर चलेंगें, अन्यथा तीन दिवस बाद चालान एवं सीज की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए 3 दिवस तक समस्त आटो चालको को जागरूक किया जायेगा। ऐसे आटो व ई रिक्शा जो बिना फिटनेस के है, इसके लिए अंतिम समय सीमा अगले सोमवार दिनांक 16 अक्तूबर तक रखा गया हैं।