Spread the love

Varanasi : वाराणसी के फूलपुर थाना के करखियाव गांव में बड़ा हादसा हो गया। जमीन पर सार्वजनिक रास्ता निकालने के विवाद में महिला ने खुद को आग लगा ली। गांव के लोगों ने महिला को बचाया, लेकिन वो बुरी तरह से झुलस चुकी थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है। इस घटना वाराणसी के कारखियाव गांव में हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं।

कारखियांव गांव की रहने वाली पार्वती यादव (50) के घर के समीप स्थित खड़ंजा मार्ग है। उसी को लेकर पड़ोस के ग्रामीणों से लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार को खड़ंजा मार्ग पर मिट्टी गिराई जा रही थी। पार्वती यादव ने रास्ते पर मिट्टी गिराने का विरोध किया। बात न बनने पर उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा लिया। गंभीर रूप से झुलसी पार्वती को पिंडरा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर फूलपुर थाने की पुलिस और पिंडरा तहसील के राजस्व अधिकारी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *