Spread the love

Varanasi IIT-BHU News : आईआईटी बीएचयू की बीटेक की छात्रा के साथ हुई छेड़खानी मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में वारदात के 8वें दिन पीड़िता द्वारा पुलिस और मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप की धारा यानी 376 (डी) बढ़ाई है। एक नवंबर की आधी रात के बाद कैंपस में हुई इस वारदात में शुरुआती FIR के मुताबिक, बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया। तब धारा 354 (बी) यानी कपड़े उतरवाना और 509 धमकी देना की धारा में केस दर्ज हुआ था। वहीं पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि अपराधियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और जेल भेजा जाएगा।

करमनबीर बाबा मंदिर के पास हुई थी अभद्रता

एक नवंबर को रात को डेढ़ बजे आईआईटी बीएचयू की बीटेक की छात्रा के साथ बाइक से आए तीन युवकों ने करमनबीर बाबा मंदिर से कुछ दूरी पर अभद्रता की थी। छात्रा ने आरोप लगाया था कि तीन युवकों ने गन पॉइंट पर उसके कपड़े उतरवाए थे और उसका वीडियो बनाया था जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने की धमकी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रा ने पुलिस को बताया है कि उसके कपड़े उतारने के बाद युवकों ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी छुआ था।

अब लंका थानाध्यक्ष करेंगे मुकदमे की विवेचना

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से छेड़खानी और अभद्रता के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना लंका थाने के इंस्पेक्टर (अपराध) सहजानंद श्रीवास्तव कर रहे थे। दर्ज मुकदमे में आईपीसी की धारा 376 (डी) और 509 की बढ़ोतरी होने के बाद अब मुकदमे की विवेचना लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र को सौंप दी गई है।

7 दिन में अपराधियों की पहचान तक नहीं कर पाई पुलिस

हालांकि, वारदात के सात दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करना तो दूर उनकी पहचान भी नहीं कर सकी है। इसे लेकर आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं में गुस्सा है। बुधवार को दुष्कर्मियों को पकड़ने की मांग करते हुए आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से वो आईआईटी के डायरेक्टर ऑफिस के बाहर चुपचाप बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन जब 4 बजे के बाद कोई मिलने नहीं आया तो कैम्पस में रैली निकाली। स्टूडेंट्स पार्लियामेंट की ये मांग है कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते तब तक वो सड़क पर ही पढ़ाई करेंगे। उन्होंने पुलिस से अपराधियों को पकड़ने की डेडलाइन भी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *