Spread the love

Varanasi News : BHU प्रशासन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की लापरवाही के चलते परिसर के छात्रावासों में बुधवार की रात फिर छात्र गुटों में भिड़ंत हो गई। गुर्टु छात्रावास में बुधवार की देर रात MBA और बीकॉम के छात्रों के बीच जमकर हॉकी और रॉड चली। छात्रावास के कमरों में घुसकर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की। सामान के साथ लैपटॉप तोड़ दिए गए। घटना में दोनों तरफ से सात छात्र घायल हो गए। दोनों तरफ की तहरीर के आधार पर लंका थाने की पुलिस ने 11 नामजद सहित 31 अज्ञात के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 10 शांति भंग की आशंका में दस छात्रों का चालान किया है।

दोनो गुटों के छात्रों ने रखी अपनी बात

पीड़ित बीकॉम ऑनर्स (प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र) जयदीप शाह, सुशील कुमार, युवराज ठाकुर और आदर्श तिवारी का आरोप है कि बुधवार की रात 3.45 बजे गुर्टु छात्रावास में एमबीए द्वितीय वर्ष दिग्विजय गोंड, कुंदन, हिमालय, आयुष तिवारी, राहुल गौतम, प्रतीक चौधरी, अभिनव गुप्ता, सोम, सत्यम और कुछ बाहरी युवक घुस आए। सबने गाली-गलौज की और दरवाजा तोड़कर पीटने लगे। कमरे में घुसकर लैपटॉप तोड़ डाले। शोर मचाने पर सभी फरार हो गए। उधर, एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र दिग्विजय गोंड का आरोप है कि बीकॉम तृतीय वर्ष के मंजीत समेत 30 की संख्या में आए छात्रों ने गाली गलौज करते हुए हाॅस्टल में मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में आयुष तिवारी, प्रतीक चौधरी, अभिनव गुप्ता, आयुष राज और मुझे चोटें आई हैं। कमरे से लैपटॉप चोरी हो गया। मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। गुर्टू हॉस्टल के एक हिस्से में एमबीए और दूसरे हिस्से में बीकॉम के छात्र रहते हैं। लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दस आरोपियों का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया। मारपीट में घायल सात छात्रों का ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *