Spread the love

Varanasi AQI : वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण। दिल्ली-एनसीआर की खराब हवा का असर अब बनारस में तेजी से नजर आने लगा है। शाम ढलते ही आसमान में हल्की धुंध की चादर के कारण दृश्यता कम हो गई है। इसके अलावा शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 159 पहुंच गया। इसके कारण बनारस येलो जोन में पहुंच गया है।

आईक्यू एयर की ओर से जारी इंडेक्ट के अनुसार बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 159 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बनारस का एक्यूआई 94 रहा। शहर में संचालित चार एयर क्वालिटी स्टेशन से अर्दली बाजार और बीएचयू का ही आंकड़ा सार्वजनिक किया गया। अर्दली बाजार का एक्यूआई 91 और बीएचयू का एक्यूआई 97 दर्ज किया गया। प्रदूषण के कारण गंगा के तट पर शाम ढलते ही दृश्यता बेहद कम हो गई। गंगा पार का दृश्य तो एकदम नजर नहीं आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *