Varanasi : वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी और अभिनेता संजय मिश्रा बुधवार की शाम गोदौलिया पर रिक्शे व टोटो की सवारी करते नजर आए। जैसे ही लाइट, एक्शन और कैमरा की गूंज सुनाई दी, आने जाने वाले भी कुछ देर के लिए ठहर गए। कलाकारों को अपने बीच पाकर दर्शक भी चहक उठे। दोनों कलाकार दुर्गा प्रसाद की दूसरी शादी फिल्म की शूटिंग के लिए गोदौलिया पहुंचे। इसके बाद वह रिक्शा में बैठकर गोदौलिया होते हुए बांसफाटक तक गए। गोदौलिया पर संजय मिश्रा व अभिनेत्री महिमा को देख लोगों ने हर-हर महादेव का जयघोष किया। हाथ जोड़कर महिमा चौधरी और संजय मिश्रा ने भी उनका अभिवादन किया।

सुबह-सुबह भु गेट पर चाय की चुस्की लेते दिखे अभिनेता संजय मिश्रा

वाराणसी के लंका स्थित चाय की अड़ी पर संजय मिश्रा अपने कुछ लोगों के साथ चाय की चुस्की लेते हुए नजर आए। उनके साथ उनके फिल्म से जुड़े लोग और उनके जान पहचान वाले लोग भी दिखाई दिए। अभिनेता संजय मिश्रा को लंका चौराहे पर बैठा हुआ देख वहां से आने-जाने वाले स्टूडेंट और काशी के लोगों के भीड़ लग गई। संजय मिश्रा को काशी की सड़कों पर देखते ही हर कोई हर-हर महादेव के नारे के साथ उनका स्वागत करते हुए दिखाई दिया। वहीं कुछ उनके चाहने वाले तो सेल्फी लेते दिखाई दिए।
