Spread the love

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ़्तारी के बाद उनके समर्थकों द्वारा समूचे मुल्क में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान इमारतों और अन्य संपत्तियों की व्यापक तोड़फोड़ हुई है. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के नेशनल रेडियो ब्रॉडकास्टर के दफ़्तर में भी आग लगा दी. कुछ ट्विटर यूज़रों ने जलती हुई एक इमारत के वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह इस्लामाबाद स्थित रेडियो पाकिस्तान का दफ़्तर है.

अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इमरान की पार्टी PTI ने खान की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अरेस्ट को लीगल बताया था। इसके बाद PTI सुप्रीम कोर्ट पहुंची। अब SC में 3 जजों की बेंच इस पर फैसला सुनाएगी।

सिंध छोड़ बाकी 3 राज्य फौज के हवाले

वहीं पाकिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच सिंध प्रांत को छोड़कर पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आर्मी तैनात कर दी गई है। हिंसा भड़काने के आरोप में PTI लीडर फवाद चौधरी को देर रात और शाह महमूद कुरैशी को गुरुवार सुबह अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने अब तक इमरान की पार्टी के करीब 1900 नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद से जारी हिंसक प्रदर्शन में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 290 लोग जख्मी हो गए हैं। बुधवार को इमरान खान को 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की रिमांड पर भेज दिया गया। हिंसा पर फौज ने पहला ऑफिशियल रिएक्शन दिया। कहा, ‘9 मई का दिन पाकिस्तान के इतिहास में काले अध्याय के तौर पर देखा जाएगा।’

प्रधानमंत्री शहबाज के घर हमला

इमरान खान के समर्थकों ने बुधवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 500 से अधिक उपद्रवी बुधवार तड़के प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी.

पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने प्रधानमंत्री के घर में पेट्रोल बम भी फेंके.’ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिस समय उपद्रवियों ने हमला किया उस वक्त प्रधानमंत्री के आवास पर केवल चौकीदार मौजूद थे. उन्होंने वहां एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया.

उन्होंने बताया, ‘जैसे ही पुलिस का एक दल वहां पहुंचा, पीटीआई प्रदर्शनकारी वहां से चले गए.’ प्रधानमंत्री आवास पहुंचने से पहले खान के समर्थकों की भीड़ ने मॉडल टाउन में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सचिवालय पर हमला किया, वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. उन्होंने वहां के अवरोधकों को भी आग के हवाले कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *