Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अचानक बढ़े तापमान से छोटे एवलांच का खतरा मंडरा रहा है. ऊपरी इलाकों सहित चारधाम में भारी बर्फबारी हुई. ऐसे में अब मौसम साफ होने पर एवलांच आने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान बढ़ने से बर्फ तेजी से पिघलेगी. ऐसे में कुछ जगहों पर एवलांच की स्थिति देखने को मिल सकती है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है. बर्फबारी थमने के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम के रास्ते भी बीते दिनों अचानक बर्फ पिघलने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था. आने वाले दिनों में बर्फ पिघलने जैसी स्थितियां कई जगहों पर देखने को मिल सकती हैं. मौसम साफ होते ही प्रदेश में तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है.
चारधाम यात्रा मार्ग पर बढ़ सकती मुश्किल
हाल ही में बर्फ पिघलने से यात्रियों को केदारनाथ मार्ग पर परेशानी हुई थी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने से दिक्कत होने की आशंका जताई है. चार धाम में पिछले दिनों बर्फबारी के बाद अब चटख धूप खिली हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि पिघली हुई बर्फ से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं. मार्ग बाधित होने से यात्रियों का आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा.
अब तक 21 श्रद्धालुओं ने गवाही अपनी जान
अब तक चारधाम यात्रा रूट्स पर 21 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके है. इसमें केदारनाथ में 8 यात्री, यमुनोत्री में 6 , गंगोत्री में 4, बद्रीनाथ में 3 यात्रियों ने जान गंवाई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि विभाग ने 80 हज़ार यात्रियों की स्क्रीनिंग की है और 55 से ज़्यादा उम्र के सभी लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियो का मानना है कि स्वास्थ के सभी इंतज़ाम है. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जान अलग अलग कारणों से जा रही है
यात्रा पर श्रद्धालुओं का लगा हुजूम
अब तक चार धाम यात्रा पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. केदारनाथ में सोमवार को 16 हजार यात्री पहुंचे थे. वहीं, बद्रीनाथ धाम में दस हजार लोगों ने दर्शन किए हैं. केदारनाथ के लिए मंगलवार को 23 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस बार बदरीनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. हर दिन 13000 से भी अधिक तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं . बता दें कि खराब मौसम में भी श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने से रुक नहीं रहे हैं. 16 दिन की चार धाम यात्रा में 2 लाख 15 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिये हैं.